नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका amcallinone.com वेबसाइट पर। इस ब्लॉग में हमलोग जानने वाले हैं ITI Exam के बारे में की क्या ITI Ka Exam 23 November को होगा या नहीं? तो चलिए जान लेते हैं।
• जैसा कि आपलोग जानते है कि ITI का एग्जाम 23 November से होने वाला है। पर यहां बहुत से सवाल आपके मन मे होंगे की ये परीक्षा 2018 में जिन्होंने नामांकन कराया उनके लिए है या जिन्होंने 2019 में नामांकन कराया उनके लिए है। तो अब आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नही है क्युकी यहां आपके हर सवाल का जवाब मिलने वाला है तो चलिए जान लेते हैं आपके मन मे चल रहे प्रश्न उत्तर को...
प्रश्न- क्या ITI Ka Exam 23 November को होगा.?
उत्तर- हां, 23 November को ITI का एग्जाम होगा।
प्रश्न- क्या 23 November को ITI के सभी ट्रेडों का परीक्षा होगा.?
उत्तर- नहीं, 23 November को सभी ट्रेडो का परीक्षा नहीं होगा।
प्रश्न- क्या जिन लोगों ने 2019 में नामांकन कराया उन सभी लोगो का एग्जाम 23 November को होगा.?
उत्तर- नहीं, 23 November को सभी विद्यार्थियों का परीक्षा नहीं होगा।
प्रश्न- ये परीक्षा किन किन लोगों के लिए है.?
उत्तर- ये परीक्षा उन लोगों के लिए है जिन्होंने 2018 में नामांकन कराया था। साथ ही उन लोगों के लिए भी है जिन्होंने 2019 में एक वर्षीय ट्रेड में नामांकन कराया था।
प्रश्न- फिटर ट्रेड या अन्य दो वर्षीय ट्रेड जिन्होंने 2019 में नामांकन कराया था उनका भी एग्जाम होगा क्या.?
उत्तर- जी नहीं, ये परीक्षा 2019 में जिन्होंने एक साल वाले ट्रेड के लिए नामांकन कराया था सिर्फ उनके लिए है।
नोट- ये परीक्षा सिर्फ उन लोगो के लिए है जिन्होंने 2018 में नामांकन कराया था या जिन्होंने 2019 नामांकन कराया था एक साल वाले ट्रेड के लिए। तो ये परीक्षा सिर्फ इन लोगों के लिए ही है।