Basic Science | Engineering Drawing For ALP CBT 2 / RRB ALP CBT-2 Engineering Drawing | MCQs...
Join Us On Facebook – Abhijeet Mishra Channel
Download More PDF- amcallinone
Google+ Join - +StudyWithAMC
Join Us On Telegram- StudyWithAMC
Like Share & Support
· बल का C.G.S. मात्रक है--
(a) न्यूटन (b) किलोग्राम
(c) डाइन (d) कोई नहीं
· (2) एक हॉर्स पावर में कितने वाट होते हैं--
(a) 1000 (b) 750
(c) 746 (d) 748
· (3) किलोवाट घंटा मात्रक है--
(a) द्रव्यमान का (b) समय का
(c) विधुत ऊर्जा का (d) विधुत शक्ति का
· (4) इलेक्ट्रॉन वोल्ट इकाई होती है--
(a) ऊर्जा की (b) इलेक्ट्रॉन के आवेश की
(c) विभवान्तर की (d) शक्ति की
· (5) निम्नलिखित में से कौन सी एक सदिश राशि है.?
(a) संवेग (b) दाब
(c) ऊर्जा (d) कार्य
· (6) इनमें से किस उपकरण से विधुत धारा मापा जाता है.?
(a) वोल्टमीटर (b) एमीटर
(c) ओममीटर (d) वेबमीटर
· (7) एक मापन में व्यास 1.308 सेमी आया । इसमें सार्थक अंक है--
(a) 2 (b) 4
(c) 5 (d) 0
· (8) वर्नियर पैमाने के एक भाग की लम्बाई मुख्य पैमाने के एक भाग की लम्बाई से होती है--
(a) कुछ कम (b) कुछ अधिक
(c) बराबर (d) कोई नहीं
· (9) ठोस धातुओं को गर्म करने पर उनका घनत्व--
(a) बढ़ता है (b) घटता है
(c) समान रहता है (d) कोई नहीं
· (10) सामान्यतः किसी भी द्रव का घनत्व ताप बढ़ाने पर--
(a) घटता है (b) बढ़ता है
(c) नियत रहता है (d) पहले बढ़ता फिर घटता है
· (11) समान मात्रा के श्यान (गाढ़े) द्रव तथा अश्यान द्रव में किसका घनत्व अधिक होगा--
(a) श्यान द्रव का (b) अश्यान द्रव का
(c) दोनों (d) कोई नहीं
· (12) यदि एक गेंद ऊपर फेंकी जाती है, तो निम्नलिखित में से क्या परिवर्तन नहीं होता.?
(a) त्वरण (b) गति
(c) स्थितिज (d) दूरी
· (13) किसी पिण्ड का द्रव्यमान दुगुना तथा वेग आधा करने पर उसकी गतिज ऊर्जा हो जाएगी--
(a) आधी (b) चौथाई
(c) दोगुनी (d) अपरिवर्तित
· (14) अर्ग (erg) मात्रक है--
(a) कार्य का (b) बल का
(c) शक्ति का (d) ऊर्जा का
· (15) उबलते जल अथवा जल की वाष्प, किसका तापक्रम अधिक होता है.?
(a) उबलते जल का (b) जल की वाष्प का
(c) किसी का भी नहीं (d) दी गई ऊष्मा पर निर्भर करता है
· (16) किसकी विशिष्ट ऊष्मा सबसे अधिक होगी.?
(a) जल (b) ताँबा
(c) पारा (d) कोई नहीं
· (17) कम्पयूटर प्रोसेस द्वारा इन्फोर्मेशन में परिवर्तित करता है--
(a) नम्बर को (b) डाटा को
(c) इनपुट को (d) प्रोसेसर को
· (18) कंप्यूटर में डाटा का किस रूप में भण्डारण होता है.?
(a) आक्टल (b) हेक्सा डेसीमल
(c) डेसीमल (d) बाईनरी
· (19) कंप्यूटर की सभी मशीनरी तथा उपकरण को कहा जाता है--
(a) हार्डवेयर (b) सॉफ्टवेयर
(c) चिप्स (d) इलेक्ट्रॉनिक उपकरण
· (20) वे डिवाइसे कौन सी है जो कंप्यूटर सिस्टम बनाती है और जिन्हें आप देख या छू सकते हैं.?
(a) मेनू (b) प्रिंट
(c) सॉफ्टवेयर (d) हार्डवेयर
· (21) इनमें से कौन सा हार्डवेयर का भाग नहीं है.?
(a) मॉनीटर (b) सेमी कंडक्टर मेमोरी
(c) लेन (d) की बोर्ड
· (22) कंप्यूटर के किस भाग को छुआ और महसूस किया जा सकता है.?
(a) प्रोग्राम (b) सॉफ्टवेयर
(c) हार्डवेयर (d) आउटपुट
· (23) निम्नलिखित में से कौन हार्डवेयर नहीं है.?
(a) चुम्बकीय टेप (b) प्रिंटर
(c) असेम्बलर (d) सी आर टी
· (24) इनमें से कौन सा कंप्यूटर हार्डवेयर नहीं है.?
(a) माउस (b) प्रिंटर
(c) मॉनीटर (d) एक्सेल
· (25) निम्नलिखित में से कौन सा हार्डवेयर नहीं है.?
(a) प्रोसेसर चिप (b) प्रिंटर
(c) माउस (d) जावा
· (26) ड्रॉइंग बोर्ड कई भागों से बना हुआ है। उनमें से एक भाग है बैटन, बैटन का उद्देश्य है--
(a) स्ट्रिप्स को फास्टन करना (b) वार्पिंग रोकना
(c) स्ट्रिपस को सपोर्ट करना (d) b & c दोनों
· (27) ड्रॉइंग पेपर पर क्षैतिज समानांतर लाइन बनाने के लिए टी स्क्वायर का कौन सा भाग प्रयोग किया जाता है---
(a) ब्लेड (b) वर्किंग एज
(c) स्टॉक (d) स्केल
· (28) स्कैच बुक का प्रयोग किसलिए किया जाता है--
(a) ट्रेसिंग (b) रफ ड्रॉइंग
(c) ग्राफ (d) कोई नहीं
· (29) ड्रॉइंग शीट के चारों साइडों पर सेंटर मार्क करने को क्या कहते हैं.?
(a) मार्जिन (b) ग्रीड संदर्भ
(c) अनुस्थापन चिन्ह (d) वस्तु संदर्भ
· (30) ड्रॉइंग शीट के नीचे दाईं तरफ क्या बनाया जाता है.?
(a) मार्जिन रेखा (b) बार्डर रेखा
(c) शीर्षक कक्ष (d) कोई नहीं
· (31) निम्न में से किस पेपर पर बनी ड्रॉइंग को ब्लू प्रिंट कही जाती है.?
(a) ट्रेसिंग पेपर (b) सैण्ड पेपर
(c) अमोनिया पेपर (d) कोई नहीं
· (32) पेन्सिल की नोंक में मुख्य संघटक कौन से होते हैं.?
(a) ग्रेफाइट एवं क्ले (b) लैड एवं ग्रेफाइट
(c) क्ले एवं लैड (d) कोई नहीं
· (33) उस उपकरण का नाम बताइए, जिसे छोटी दूरियों का मार्किंग व विभाजन में प्रयुक्त करते है.?
(a) छोटी कम्पास (b) बड़ी कम्पास
(c) चाँदा (d) इंकिंग पेन
· (34) मिनी ड्राफ्टर निम्न में से किस उपकरण के अतिरिक्त बाकी सभी उद्देश्य की पूर्ति करता है, बजाय --
(a) मापनी के (b) सैट स्क्वायर के
(c) प्रोट्रैकटर के (d) कम्पास के
· (35) प्रोट्रैक्टर का प्रयोग क्या नापने में होता है.?
(a) डिग्री में कोण (b) रेडियन में कोण
(c) मिनट में कोण (d) रेखीय नाप
· (36) ड्रॉइंग बोर्ड विभिन्न भागों से मिलकर बना होता है, जिनमें से एक बैटन है। बैटन का उद्देश्य क्या है---
(a) पट्टियों को लगाना
(b) अशुद्धता से बचाव करना
(c) पट्टियों को विकृत होने से रोकना
(d) टेबल पर लगाना
· (37) एक संदर्भ रेखा पर खड़ी लम्ब रेखा क्या कहलाती है--
(a) तिर्यक रेखा (b) क्षैतिज रेखा
(c) समान्तर रेखा (d) ऊर्धवार्धरव रेखा
· (38) स्थिर पानी की ऊपरी सतह के समानांतर खींची गई रेखा कहलाती है--
(a) ऊर्ध्ववार्धर रेखा (b) क्षैतिज रेखा
(c) तिर्यक रेखा (d) समान्तर रेखा
· (39) अदृश्य रेखाओं को दर्शाने के लिए कौन सी रेखा प्रयोग में लाई जाती है--
(a) बिन्दुदार रेखा (b) केन्द्र रेखा
(c) वस्तु रेखा (d) हैचिंग रेखा
· (40) किस लाईन का प्रयोग विवरण देने के लिए किया जाता है.?
(a) लीडर लाईन (b) डायमेंशन लाईन
(c) एक्सटेंशन लाईन (d) कोई नहीं
· (41) हैचिंग रेखाएँ किस कोण पर झुकी होती है.?
(a) 30° (b) 45°
(c) 60° (d) 75°
· (42) निरंतर मोटी रेखा का दूसरा नाम बताइए--
(a) विमांकन रेखा (b) वस्तु रेखा
(c) केन्द्र रेखा (d) प्रक्षेप रेखा
· (43) मोटे सिरों वाली पतली चेन रेखाओं का प्रयोग किया जाता है.?
(a) कटिंग प्लेन (b) समानांतर रेखा
(c) संलग्न ब्राह रेखा (d) हैचिंग रेखा
· (44) निम्न में से कौन सी रेखाएँ हस्त मुक्त खींची जाती है.?
(a) केन्द्र रेखा (b) ब्रेक रेखा
(c) प्रोजेक्शन रेखा (d) विस्तार रेखा
· (45) हैचिंग रेखा के मध्य कम से कम दूरी कितनी होनी चाहिए.?
(a) 0.6 mm (b) 0.7 mm
(c) 0.8 mm (d) 0.9 mm
· (46) रेखा के आयाम की चौड़ाई को किस अक्षर से व्यक्त किया जाता है.?
(a) S (b) d
(c) b (d) कोई नहीं
· (47) ड्रॉइंग में मध्यम मोटी और पतली रेखाओं में अनुपात क्या होता है.?
(a) 5 : 3 (b) 5 : 2
(c) 4 : 3 (d) 3 : 2
· (48) केन्द्र रेखा किस तरह दर्शाई जाती है.?
(a) निरन्तर रेखा (b) लम्बे दोहरे बिंदुदार संकरी रेखा
(c) लम्बे बिंदुदार संकरी रेखा (d) बिंदुदार संकरी रेखा
· (49) तीर के निशान की लंबाई तथा ऊँचाई का अनुपात होता है--
(a) 1 : 3 (b) 3 : 1
(c) 1 : 2 (d) 2 : 1
· (50) पतली रेखाएँ कौन सी रेखाएँ हैं.?
(a) लीडर रेखा (b) विस्तार रेखा
(c) आयाम रेखा (d) उपरोक्त सभी
Download PDF- Click Here
Daily Live Test @09:00 pm
LIKE SHARE & SUBSCRIBE
v WWW.AMCALLINONE.BLOGSPOT.IN
v Facebook.com/AbhijeetMishraChannel
Subscribe My Channel- Click Here