Welcome to StudyWithAMC अच्छा काम करते रहो, कोई सम्मान करे या ना करे ,“सूर्योदय “तब भी होती हैं, जब करोड़ो लोग सोए होते हैं।- Abhijeet Mishra. This is the Only Official Website of StudyWithAMC     “Always Type amcallinone.com . For advertising in this website contact us [email protected].”

Translate

शनिवार, 7 अप्रैल 2018

RRB ALP/Group D I GK/GS For Railway Group D , Railway Exam Preparation 2018...



RRB ALP/Group D I GK For Railway Group D , Railway Exam Preparation 2018...


बर्ड फ्लू बीमारी, जो प्रभावित करती है और फैलती है--
(a) मवेशी से (b) झींगा से
(c) रेशम कीड़ा से (d) मुर्गी से
ANS-  D

विधुत प्रवाह की यूनिट है--
(a) एम्पियर (b) कैलोरी
(c) डेसिबल (d) एन्गस्ट्राम
ANS- A

वह कौन सा विज्ञान है जो मानव के शारीरिक एवं सांस्कृतिक विकास के उद्भव से संबंध रखता है.?
(a) सजातीयता (b) मानवशास्त्र
(c) जीव पारिस्थितिकी (d) कालक्रम
ANS- B

भारत और चीन के मध्य की सीमा रेखा को कहते हैं--
(a) मैक्मोहन रेखा (b) डूरण्ड रेखा
(c) रेडक्लिफ रेखा (d) नियंत्रण रेखा
ANS- A

पाक चूर्ण का रासायनिक नाम है--
(a) कापर सल्फेट (b) सोडियम बाइकार्बोनेट
(c) सोडियम क्लोराइड (d) कोई नहीं
ANS- C

सोडियम तत्व का प्रतीक क्या है.?
(a) Ir (b) Fe
(c) Na (d) Ge
ANS- C

टेलीविजन के आविष्कारक कौन थे.?
(a) जे एल बेयर्ड (b) डेविड बुशनेल
(c) हम्फ्रे डेवी (d) बेंजामिन होल्ट
ANS- A

पी. टी. उषा निम्नोक्त किस खेल में प्रसिद्ध थी--
(a) टेबल टेनिस (b) लॉन टेनिस
(c) एथलेटिक्स (d) धनुर्विधा
ANS- C

1972 में टेनिस की गेंदों के लिए कौन सा रंग चुना गया था, ताकि वे आसानी से टेलीविजन पर दिख सके.?
(a) हरा (b) पीला
(c) काला (d) नारंगी
ANS- B

प्रथम भारतीय नोबेल पुरस्कार विजेता ने किस वर्ग में पुरस्कार जीता.?
(a) शांति (b) भौतिक विज्ञान
(c) साहित्य (d) अर्थशास्त्र
ANS- C

निम्नोक्त में से किसने, अंधो के लिए लिखने की पद्धति का विकास किया था.?
(a) जेम्स कुक (b) लुईस ब्रैल
(c) सी बी रमन (d) हेलेन केल्लर
ANS- B

अशोक के स्तंभ पर, अशोक चक्र के नीचे कौन से शब्द उत्कीर्ण है.?
(a) जय हिन्द (b) वन्दे मातरम्
(c) सत्यमेव जयते (d) मेरा भारत महान
ANS- C

दूधसागर, हुन्डू और चित्रकूट किसके नाम है--
(a) जल प्रपात के (b) पर्वतों के
(c) रेगिस्तान के (d) हिमानी के
ANS- A

फार्म के जानवर की नस्ल जो विश्व में सबसे अधिक संख्या में है.?
(a) भेड़ (b) मुर्गी
(c) घोड़ा (d) कबूतर
ANS- A

मलेरिया फैलाने वाला परजीवी का वहन करने वाला है--
(a) मादा एनोफिलीस मच्छर  (b) नर एनोफिलीस मच्छर
(c) मादा एडिस मच्छर (d) कोई नहीं
ANS- A

जोसेफ एन्टन नामक पुस्तक के लेखक है--
(a) जॉन लेनन् (b) शेक्सपियर
(c) अमिताभ घोष (d) सलमान रूशदी
ANS- D